तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि रेपिस्टों को संरक्षण के साथ कोर्ट ले जाकर जस्टिस का इंतजार करने की आवश्यकता है। तुरंत सजा दिए जाने की जरूरत है।
नयी दिल्ली। राज्यसभा में हैदराबाद बलात्कार और मर्डर मामले की समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने निंदा की। जिसके बाद अब उनके द्वारा की गई टिप्पणी का तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ने समर्थन किया है और कहा कि रेपिस्टों को भीड़ के हवाले कर देने से वाली बात से मैं सहमत हूं।
मिमी ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि रेपिस्टों को संरक्षण के साथ कोर्ट ले जाकर जस्टिस का इंतजार करने की आवश्यकता है। तुरंत सजा दिए जाने की जरूरत है। गौरतलब है कि जया बच्चन ने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है जब मैं ऐसे किसी मुद्दे पर बोलने के लिए खड़ी हुई हूं। निर्भया कांड, कठुआ कांड.... यह थम ही नहीं रहा। बलात्कार के दोषियों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं की जानी चाहिए, उन्हें सख्त सजा दी जानी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई सार्वजनिक तौर पर होनी चाहिए।