कांग्रेस की NSUI ने सलमान खान को 'बुरे ट्रैक रिकॉर्ड वाला हिंसक अभिनेता' बताया, गोवा में एंट्री पर की बैन लगाने की मांग

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सलमान खान ने मंगलवार को गोवा एयरपोर्ट के एक कर्मचारी के हाथों से मोबाइल फोन छीन लिया थाl इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl इसमें सलमान खान के साथ एक युवा ने सेल्फी क्लिक करने की कोशिश की थी। अब इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया है और कांग्रेस की छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से आग्रह किया है कि अगर सलमान खान ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उन्हें गोवा में प्रवेश करने से रोक दिया जाए।


यह घटना तब हुई जब सलमान खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा पहुंचेl मंगलवार सुबह डाबोलिम के गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वह उतरे। वीडियो में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारी को एग्जिट गेट के पास सलमान खान से आगे चलते हुए और बैकड्रॉप में अभिनेता के साथ फोटो लेते हुए देखा जा सकता है।


कुछ सेकंड के बाद चिढ़कर सलमान खान को फोन को छीनते और कार की ओर बढ़ते देखा जा सकता है। एनएसयूआई ने सलमान से माफी की मांग की है।


एनएसयूआई के अध्यक्ष अहराज मुल्ला ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को लिखे पत्र में कहा हैं, ‘मैं इस मामले को पूरी गंभीरता के साथ देखने का अनुरोध करता हूं और सार्वजनिक मंच पर अभिनेता से माफी मांगने की मांग करता हूं क्योंकि यह सार्वजनिक रूप से प्रशंसक का अपमान था, अगर वह माफ़ी नहीं मांगते तो ऐसे खराब ट्रैक रिकॉर्ड वाले ऐसे हिंसक कलाकार को निकट भविष्य में गोवा आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’


गोवा हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी इस घटना की पुष्टि की और कहा कि हवाई अड्डे के कर्मचारियों को वीआईपी मेहमानों के साथ सेल्फी नहीं लेने के प्रति आगाह किया गया था। सलमान खान अपने मूड और गुस्से के लिए जाने जाते हैंl