कोरोना वायरस से लड़ते हुए देश की सुरक्षा में समाज की सुरक्षा में लगे हुए सभी विभागों मीडिया डाक्टर पुलिस पुलिस प्रशासन

कोरोना वायरस से लड़ते हुए देश की सुरक्षा में समाज की सुरक्षा में लगे हुए सभी विभागों मीडिया डाक्टर पुलिस पुलिस प्रशासन सभी समाजसेवियों कोसभी देश वासियों को सरकार एवम् जन हित में कार्य करने वालो को आल सोशल क्राइम एंड एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन की ओर से लाख लाख बार धन्यवाद डॉ सत्यपाल बागला



क्योंकि वे अपने देश की सेवा सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए कोरोना से लड़ाई लड़ कर उसे समाप्त करने के लिए जो तह दिल से कार्य कर रहे हैं यह अति श्रेष्ठ  कार्य हैं   अपनी सुरक्षा के लिए सभी लोग हर 15 मिनट के बाद अपने हाथ और मुंह को धोएं  व
 डिटॉल या एंटीसेप्टिक क्रीम का प्रयोग करें तथा मुंह पर रूमाल  व मास्क लगाएं अगर वह मुंह पर मास्क नहीं है तो किसी भी बारीक कपड़े की सहायता ले आपस में हाथ ना मिलाये  व एक दूसरे का झूट  ना खाए एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर रह कर बात करें सभी डॉक्टरों से अनुरोध है वह अपने स्वास्थ्य की रक्षा तो करते ही हैं लेकिन मरीज को सावधानी पूर्वक देखकर उसका इलाज करें और उन्हें खान पान रहन सहन या अपने पास कपूर लोंग जावित्री   रखने की शिक्षा दे अपने घरों में कपूर जलाएं तथा जब भी बाहर से कोई आए तो अपने बाहर एक ऐसा कोई कपड़ा या आसन डाले जिस पर अपने जूते बाहर निकाले और उसके ऊपर डिटॉल स्प्री ट या कोई अल्कोहल या फिनाई ल वगैरा  डालते रहें इस तरह से कोरोणा  से बचने के लिए सभी सुरक्षा और स्वास्थ प्राप्त कर  कोरोना से बच सकते हैं बासी व ठंडी कोल्ड ड्रिंक वगैरह  न पिए और बच्चों को कोई भी बाहरी चीज न दें तथा बच्चों को किसी दूसरे परिवार में जाने से रोके अगर कोई आदमी कहीं दूसरे परिवार में जाता है तो वहां से आकर उसे अपने हाथ ही नहीं बल्कि पैरों को भी साफ करना चाहिए dr sp bagla Shamli national president